लखनऊ। फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही है। मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। दरअसल जयाप्रदा काफी समय से बयान दर्ज कराने कोर्ट नहीं पहुंच रही थीं। कोर्ट ने जयाप्रदा को बार-बार बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया लेकिन वो नहीं आ रही थी, जिसके बाद उनके खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।
जानिए मामला
मामला 2019 का है। मुरादाबाद के सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने आजम खान के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया था। जिसमें फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस कार्यक्रम में आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम समेत शामिल हुए थे। आरोप है कि इस कार्यक्रम में सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने मंच से पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
6 दिसंबर को होगी सुनवाई
जयाप्रदा के पीआरओ मुस्तफा हुसैन ने इसे लेकर कटघर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर डॉ एसटी हसन, आजम खान और अब्दुल्ला आजम समेत 6 लोगों को मामले में आरोपी बनाया। एमपी एमएलए कोर्ट में मुक़दमा विचारधीन है। पीड़िता जयाप्रदा काफी समय से गवाही देने कोर्ट नहीं आ रही थीं। कई बार जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वो अपना बयान दर्ज कराने कोर्ट में नहीं आईं। अब अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी।