Sunday, October 27, 2024

जगदगुरु रामभद्राचार्य की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती, सीएम योगी ने फ़ोन करके पूछा हाल

लखनऊ। तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज जी की आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई। सीने में दर्द की वजह से उन्हें आगरा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है। जगदगुरु की तबियत बिगड़ने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में उनके अनुयायी हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी को फ़ोन करके उनका हालचाल पूछा।

चेस्ट इन्फेक्शन की शिकायत

आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. राकेश शर्मा ने जानकारी दी कि सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉ. नवनीत शर्मा उनका इलाज कर रहे हैं। कुछ जांच हो चुकी है जबकि कुछ की रिपोर्ट आणि अभी बाकी है। शुरूआती जांच में चेस्ट में इन्फेक्शन होने की जानकारी सामने आई है।

एयर एंबुलेंस से लाया जायेगा दिल्ली

बताया जा रहा है कि रामभद्राचार्य महाराज जी की 4 साल पहले बाइपास सर्जरी हुई है। इस वजह से डॉक्टर हर तरह की जांच कर रहे हैं। उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट करने की बात भी हो रही है। हालांकि अभी किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। लेकिन बताया जा रहा है कि बेहतर ट्रीटमेंट के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया जा सकता है। अभी रामभद्राचार्य जी हाथरस के लाढपुर गांव में रामकथा कर रहे थे। शुक्रवार को इसके समापन का दिन था लेकिन उससे पहले ही वो बीमार पड़ गए।

Latest news
Related news