Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में 6 जुलाई तक होगी बारिश, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

यूपी में 6 जुलाई तक होगी बारिश, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे अपने लय में आने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में आगामी 6 जुलाई तक लगातार बारिश होती रहेगी। इस बीच कहीं-कहीं भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। वहीं आज यानी शनिवार को राज्य के […]

Advertisement
  • July 1, 2023 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे अपने लय में आने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में आगामी 6 जुलाई तक लगातार बारिश होती रहेगी। इस बीच कहीं-कहीं भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। वहीं आज यानी शनिवार को राज्य के 48 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया ।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को यूपी के बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, कासगंज, फरूखाबाद, मैनपुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी, औरैया, इटावा, जालौन, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, हमीरपुर, झांसी, महोबा, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

इसके अलावा , बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज में भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


Advertisement