Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अमरावती बिल्डर और ऑटो मूवर्स के ठिकानों पर IT ने मारी रेड, दस्तावेजों की हो रही जांच

अमरावती बिल्डर और ऑटो मूवर्स के ठिकानों पर IT ने मारी रेड, दस्तावेजों की हो रही जांच

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के बड़े बिल्डर अमरावती ग्रुप और ऑटो मूवर्स के ठिकानों पर छापे पड़े हैं। बिल्डर पांडेय ब्रदर्श के घर को इनकम टैक्स ने घेर लिया हैं। दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इनकम टैक्स की बड़ी टीम गोमतीनगर में दोनों बंगलों पर मौजूद हैं। पांडेय ब्रदर्स के ऑफिस और […]

Advertisement
  • June 7, 2023 6:08 am IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के बड़े बिल्डर अमरावती ग्रुप और ऑटो मूवर्स के ठिकानों पर छापे पड़े हैं। बिल्डर पांडेय ब्रदर्श के घर को इनकम टैक्स ने घेर लिया हैं। दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इनकम टैक्स की बड़ी टीम गोमतीनगर में दोनों बंगलों पर मौजूद हैं। पांडेय ब्रदर्स के ऑफिस और अन्य स्थानों पर भी छापे पड़े हैं।

तलवार ब्रदर्स पर भी पड़े छापे

बता दें कि लखनऊ में अमरावती ग्रुप के कई प्रोजेक्ट चल रहे है। वहीं ऑटो मूवर्स वाले तलवार परिवार के पास लखनऊ में कई बड़े शो रूम हैं। IT टीम लेन-देन और आयकर से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


Advertisement