लखनऊ: सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज शाम अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 16वें सत्र का रंगारंज आगाज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को हो चुका है। अब अगला मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। आबादी के हिसाब से यूपी भारत का सबसे बड़ा राज्य है, इस हिसाब से आज पूरा शहर आईपीएल के रंग में रंगा नजर आने वाला है। CM योगी भी मैच देखने इकाना स्टेडियम जाएंगे। CM योगी शाम 7 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली के बीच होने वाले मुकाबले को देखने इकाना स्टेडियम जाएंगे।
इन चीजों पर लगा है प्रतिबंध
बता दें कि आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आइपीएल का उद्घाटन करेंगे। लखनऊ में पहली बार आईपीएल खेला जाएगा, जिसे लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मेजबान टीम पहली बार अपने घरेलू मैदाना में खेलने के लिए उतरेगी। वहीं दर्शकों को स्टेडियम के अंदर ही खाने-पीने का सामान मिलेगा। बाहर से खाने-पीने का सामान लेकर जाना मना है। इसके अलावा पानी की बोतल, पावर बैंक, लाइटर, माचिस, टैबलेट, छतरी, सेल्फी स्टिक, हेलमेट, कैन, कैमरा आदि लेकर जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि दर्शक अपना मोबाइल फ़ोन लेकर अंदर जा सकेंगे।
खेल मंत्री ने लिया स्टेडियम का जायजा
बता दें कि शुक्रवार को यूपी में होने वाले आईपीएल मैचों की तैयारियों का जायजा लेने राज्य के खेल मंत्री गिरीश चंद यादव और अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल इकाना स्टेडियम पहुंचे। स्टेडियम पहुंचकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में स्पोर्ट्स अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी, पुलिस प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि राजधानी में IPL का आयोजन होना गौरव की बात है। यहां पर क्रिकेट मैच का सुव्यवस्थित आयोजन हो। बैठक में ACS ने कहा कि खिलाड़ी और दर्शक यहां से अच्छा अनुभव लेकर जाएं।