लखनऊ। IPL में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लीग स्टेज का 45 वां मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में थोड़ी देर बाद दोपहर 3:30 बजे से मैच शुरू होगा। बता दें कि इकाना में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी खेलने के लिए उतरेंगे।
पिछले मुकाबले में CSK ने मारी बाजी
LSG और CSK के बीच अब तक तीन बार मुकाबला हो चुका है। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी। पहले मैच में चेन्नई ने 12 रनों से जीत दर्ज की थी। CSK के कप्तान धोनी मंगलवार को लखनऊ पहुंच गए हैं।
धोनी की वजह से टिकट हुई महंगी
वहीं धोनी के प्रति लोगों की दीवानगी को लेकर मैच के टिकट रेट बढ़ाए गए है। शुरुआती मैचों में 349 रुपए का टिकट अब 1500 में मिल रहा है। इसके बाद 1650, 2750 और 2800 का टिकट मिल रहा है। अभी तक सबसे महंगा टिकट 14000 रुपए का था, जो अब 24000 का हो चुका है। साथ ही स्टेडियम चेन्नई के फैंस से भरा हो सकता है।
अखिलेश यादव भी जायेंगे मैच देखने
बता दें कि चेन्नई और लखनऊ के बीच होने वाले आईपीएल मुकाबले को देखने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी जायेंगे। आज शाम 6.30 बजे अखिलेश इकाना स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां वो लखनऊ और चेन्नई के बीच होने वाला मैच देखेंगे।