लखनऊ। आईपीएल 2023 का तीसरा और आज का दूसरा मुकाबला कुछ देर बाद लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू होने वाला है। यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली के बीच होना है। राजधानी लखनऊ में पहली बार IPL होने जा रहा है, जिसे लेकर क्रिकेटप्रेमी काफी उत्साहित है।
जीत दर्ज करना चाहेगी लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन का आगाज जीत से करना चाहेगी। लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल है तो दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर हैं।
दोनों टीमें की संभावित प्लेइंग 11:
लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान),निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान और जयदेव उनादकट।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया,
कमलेश नागरकोटी, मिचेल मार्श, रिले रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर),और खलील अहमद।
CM योगी भी देखेंगे मैच
बता दें कि आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आइपीएल का उद्घाटन करेंगे। लखनऊ में पहली बार आईपीएल खेला जाएगा, जिसे लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मेजबान टीम पहली बार अपने घरेलू मैदाना में खेलने के लिए उतरेगी। वहीं दर्शकों को स्टेडियम के अंदर ही खाने-पीने का सामान मिलेगा। बाहर से खाने-पीने का सामान लेकर जाना मना है। इसके अलावा पानी की बोतल, पावर बैंक, लाइटर, माचिस, टैबलेट, छतरी, सेल्फी स्टिक, हेलमेट, कैन, कैमरा आदि लेकर जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि दर्शक अपना मोबाइल फ़ोन लेकर अंदर जा सकेंगे।