लखनऊ। राजनीतिक दिग्गजों से सजे कार्यक्रम ‘मंच’ का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सपा प्रमुख शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला किया। प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वहीं काम कर रही है जो पहले कांग्रेस करती थी।
सुधर गई है कांग्रेस
सपा अध्यक्ष ने कार्य्रकम में बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा भी अब कांग्रेस की नीति पर चल रही है। भाजपा सरकार में विपक्षी नेताओं पर केंद्रीय जांच एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही है। पहले इस तरह का काम कांग्रेस करती थी। इसे अब बीजेपी ने करना शुरू कर दिया है। हालांकि इस दौरान अखिलेश ने भी कहा कि कांग्रेस में अब सुधार आया है।
जुमलेबाज है भाजपा
सपा प्रमुख ने भाजपा पर आगे निशाना साधते हुए कहा कि जब भी देश में संकट आता है तो बीजेपी जनता का ध्यान भटकाने के लिए विभिन्न चीजों का इस्तेमाल करने लगती है। कभी वो थाली बजवाने लगते हैं तो कब्जी मोमबत्तियां जलाने को कहते हैं। अब वो गारंटी का होल्डिंग लगवाकर लोगों से घंटी बजवाने का काम करेंगे। सपा प्रमुख ने बीजेपी को जुमलेबाज बताते हुए कहा कि ये लोग हमेशा जनता को जुमला देती रहती है।