Wednesday, October 2, 2024

INDvsPAK: भारत-पाक में मैच जारी, शुरुआती झटके के बाद संभली बाबर आज़म की टीम

लखनऊ। भारत के लिए आज यानी शनिवार का दिन उत्साह से भरा हुआ है। क्योंकि आज भारत बनाम पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुक़ाबला हो रहा हैं। दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत- पाकिस्तान का मैच शुरू हो चुका हैं। 2023 के वर्ल्ड कप में 48 मैच खेले जाने हैं। जिसमें से आज का मैच 12वां मैच है।

वहीं टीम इंडिया ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफ़ीक़ और इमाम उल हक़ को ओपनर्स के रूप में बल्ले बाज़ी करने के लिए भेजा गया। पाकिस्तान की टीम ने अब तक 2 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से सिराज और हार्दिक पांडया ने 1-1 विकट लिए हैं।

आज का मैच दोनों ही देशों के लिए इसलिए उत्साहजनक हैं क्योंकि हिंदुस्तान और पाकिस्तान ने अभी तक दो-दो मैच खेले हैं। दोनों ही टीमों ने दोनों मैचों में जीत दर्ज की हैं। देखा जाये तो अब तक दोनों ही टीमें ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

प्लेइंग इलेवन

भारत की ओर से खेलने वाले ग्यारह खिलाड़ी हैं- रोहित शर्मा, शुभम गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले ग्यारह खिलाड़ी हैं- अब्दुल्ला शफ़ीक़, बाबर आज़म, इमाम-उल-हक़, हसन अली, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान, इफ़्तिकार अहमद, शदाब ख़ान, मोहम्मद नवाज़, शाहीन इदरीसी और हरीस रऊफ़।

Latest news
Related news