India vs New Zealand Match Result: भारत न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकला शॉट मैच जीताने वाला साबित हुआ. सूर्यकुमार यादव ने 20वें ओवर के पांचवे बॉल पर चौका जड़ते हुए मैच को जीतने में मदद की. बता दें कि भारतीय टीम को इस सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरुरी था. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 99 रनों का लक्ष्य दे पाई थी. न्यूजीलैंड का ये स्कोर आज तक का सबसे कम बताया जा रहा है. न्यूजिलैंड के गेंदबाजों ने भारत को नाकों चन्ने चबाने पर मजबूर किया.
न्यूजीलैंड द्वारा दिए 100 रन के लक्ष्य को चेज करते हुए सूर्यकुमार यादव (31 गेंद में नाबाद 26, एक चौका) की मैच की सर्वश्रेष्ठ पारी रही. वहीं कैप्टन हार्दिक पंड्या ने 20 गेंदों में नाबाद रहकर 15 बनाए जिसमें एक चौका शामिल है. सूर्यकु्मार यादव की हार्दिक पंड्या के साथ उनकी पांचवें विकेट की 31 रन की साझेदारी से 19 वे ओवर के पांचवे बॉल पर चार विकेट खोकर 101 रन बनाकर जीत दर्ज की. सूर्यकुमार मैच में 20 रन के आंकड़े को छूने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे.
पिच पर गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम की होम पिच होने के बावजूद टीम पूरे मैच में एक भी छक्का नहीं लगा सकी. साथ ही ये पहली दफा हुआ की सरजमीं पर पहली बार किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कोई छक्का नहीं लगा. पूरे मैच के दौरान सिर्फ 14 चौके लगे, जिसमें से आठ चौके भारतीय बल्लेबाजों ने जड़ा जबकि छह चौके न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने लगाए. पूरे मैच में दोनों टीम के स्पिनरों ने 30 ओवर डाले जो टी-20 प्रारूप में नया विश्व रिकॉर्ड है.