लखनऊ: मुरादाबाद में लगन की दावत के दौरान हलवा खाना लोगों को भारी पड़ गया, जिसके चलते फूड प्वाइजनिंग के कारण 70 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. इन लोगों ने लगन भोज के दौरान खाना खाया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी और दर्जनों लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई. जिसके […]
लखनऊ: मुरादाबाद में लगन की दावत के दौरान हलवा खाना लोगों को भारी पड़ गया, जिसके चलते फूड प्वाइजनिंग के कारण 70 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. इन लोगों ने लगन भोज के दौरान खाना खाया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी और दर्जनों लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन सभी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह पूरी घटना मुरादाबाद के ठाकुर द्वार के फरीदनगर गांव की बताई जा रही है. वहां रहने वाले राजपाल सिंह के बेटे विपिन कुमार का विवाह समारोह था। विपिन एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उनकी बारात उत्तराखंड के महुआ खेड़ागंज गांव से आई थी। इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों से विशेषज्ञों और रिश्तेदारों को बुलाया गया था. शाम करीब पांच बजे दावत शुरू हुई। दावत के लिए सब्जियाँ, मिठाइयाँ, रायता और गाजर का हलवा बनाया गया था। मेहमानों ने दावत की, जिसके बाद वह बीमार पड़ने लगे।
लग्न का खाना खाने के बाद दर्जनों लोगों को पेट दर्द, उल्टी व दस्त के साथ चक्कर आने लगा. देखते ही देखते फूड प्वाइजनिंग से दोनों पक्षों के कई लोग बीमार पड़ने लगे। जिसके बाद बीमार परिवार वालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी, जिसके बाद वे आसपास के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचने लगे। इनमें से कई की हालत बेहद खराब बताई जा रही है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों को फूड प्वाइजनिंग होने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद कई लोगों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा.
इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ. भूपेन्द्र ने बताया कि गांव में जो लोग बीमार पड़ गए थे, वे शादी में शामिल हुए थे. इनमें से ज्यादातर लोगों ने हलवा खाया था, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. अधिकांश मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया है। उनके पास आए एक मरीज की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.