लखनऊ। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आज सीएम योगी अहम बैठक कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही और अन्य नेता शामिल हैं। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
अवध में तैयारियां जोरों पर
प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामलला के गर्भ गृह (Ram Mandir )का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड शुभ मुहूर्त में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। समारोह के लिए अवध में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इसमें देशभर के साधु -संत जुटेंगे।
तीनों तलों पर लगेगी मूर्तियां
इधर राम मंदिर में लगने वाले मूर्ति को लेकर राम जन्मभूमि मंदिर के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने कहा कि तीन मूर्तिकारों से भगवान राम की तीन मूर्तियां तैयार कराई गई हैं। मंदिर में तीन तलों पर तीन मूर्तियों की आवश्यकता भी है। तीनों मूर्तियों का आयुवर्ग एक ही है। गर्भगृह में कौन सी मूर्ति लगेगी, यह विषय हमने आचार्य लोगों पर छोड़ दिया है।