Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CM योगी से मिलने नहीं दिया तो अब DM की PM मोदी से शिकायत करेंगे BJP नेता

CM योगी से मिलने नहीं दिया तो अब DM की PM मोदी से शिकायत करेंगे BJP नेता

लखनऊ। यूपी के गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह के नाम पर भाजपा नेता द्वारा लिखी हुई चिट्ठी वायरल हो रही है। दरअसल गाजियाबाद के जिलाधिकारी पर बीजेपी के नेताओं ने अपमानित करने का आरोप लगाया है। बीजेपी के नेताओं के मुताबिक 24 दिसंबर को वे लोग गेस्ट हाउस में सीएम योगी ने मिलने पहुंचे […]

Advertisement
  • December 25, 2023 6:52 am IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। यूपी के गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह के नाम पर भाजपा नेता द्वारा लिखी हुई चिट्ठी वायरल हो रही है। दरअसल गाजियाबाद के जिलाधिकारी पर बीजेपी के नेताओं ने अपमानित करने का आरोप लगाया है। बीजेपी के नेताओं के मुताबिक 24 दिसंबर को वे लोग गेस्ट हाउस में सीएम योगी ने मिलने पहुंचे थे लेकिन डीएम ने उनलोगों को बैठाकर रखा और चाय पिलाकर वापस भेज दिया। उन्हें मुख्यमंत्री ने नहीं मिलने दिया गया। वहीं इस मामले में अब उन्होंने चिट्ठी लिखी है जिसमें एक पांच सौ रुपये और दो सौ-सौ रुपये के नोट भी रखे हुए हैं।

लौटाए चाय के पैसे

कहा जा रहा है कि ये 700 रुपये चाय के हैं। बीजेपी नेताओं ने चिट्ठी में लिखा है कि डीएम ने पार्टी के नेताओं को सम्मानित करने के बहाने बुलाकर उन्हें अपमानित किया है। बता दें कि 24 दिसंबर को गाजियाबाद में सीएम योगी का एक कार्यक्रम था, जिसमें वो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने वाले थे। इसे लेकर गाजियाबाद डीएम ने पार्टी के 12 नेताओं को आमंत्रित किया। वायरल हो रही चिट्ठी में कहा गया है कि सभी नेता समय पर वहां पहुंच गए हुए थे। लेकिन इन्हें सीएम से नहीं मिलने दिया गया उल्टा अपमानित करके भेज दिया।

ये है पूरा मामला

वहीं इस मामले में अब भाजपा के नेता डीएम राकेश कुमार सिंह की पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी से शिकायत करेंगे। सीएम योगी 24 दिसंबर को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। जिसमें भाजपा के नेताओं को हाथों में एक-एक फूल पकड़ाकर गेट के पास ही खड़ा कर दिया गया लेकिन सीएम से नहीं मिलने दिया गया। जब इन्होंने डीएम से इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आपके सम्मान में हमने आपको चाय तो पिलाई है। इधर इस मामले पर डीएम का कहना है कि इन नेताओं के पास सीएम से मिलने के लिए पास नहीं था।


Advertisement