लखनऊ। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार उत्तर प्रदेश के नए अपर मुख्य सचिव गृह नियुक्त किए गए हैं। चुनाव आयोग ने दीपक कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है। दरअसल चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत गुजरात, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए। आयोग ने […]
लखनऊ। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार उत्तर प्रदेश के नए अपर मुख्य सचिव गृह नियुक्त किए गए हैं। चुनाव आयोग ने दीपक कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है। दरअसल चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत गुजरात, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए। आयोग ने ऐसे गृह सचिवों को हटाने का निर्देश जारी किया है जो सीएम कार्यालय का काम भी देख रहे थे।
1990 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार अभी वित्त विभाग के प्रमुख हैं। दीपक अब गृह विभाग के प्रमुख बनाये गए हैं। बताया जा रहा है कि अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार, प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान , प्रमुख सचिव खेल आलोक कुमार के नाम का पैनल चुनाव आयोग के पास भेजा गया था। इसमें से सबसे वरिष्ठ अधिकारी दीपक के नाम पर आयोग ने मुहर लगाई।