Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भोले शंकर का भक्त हूं, श्राप दे दिया तो पीलिया हो जाएगा…अखिलेश पर राजभर का बड़ा हमला

भोले शंकर का भक्त हूं, श्राप दे दिया तो पीलिया हो जाएगा…अखिलेश पर राजभर का बड़ा हमला

View Post लखनऊ। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। यूपी के हरदोई में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर ने कहा कि वो भोले शंकर के भक्त हैं। उनके के झंडे का रंग पीला है। अगर उन्होंने अखिलेश यादव को श्राप दे दिया तो फिर […]

Advertisement
ओम प्रकाश राजभर
  • December 8, 2023 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

View Post

लखनऊ। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। यूपी के हरदोई में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर ने कहा कि वो भोले शंकर के भक्त हैं। उनके के झंडे का रंग पीला है। अगर उन्होंने अखिलेश यादव को श्राप दे दिया तो फिर उन्हें पीलिया हो जायेगा। फिर ये पीलिया तब तक ठीक नहीं होगा जब तक अखिलेश सुभासपा का झंडा नहीं पकड़ेंगे।

दे दूंगा श्राप

वहीं मंत्री बनने को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि जब प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तब वो मंत्री बनेंगे। ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा कि हम बीजेपी के साथ में है तो सबसे ज्यादा अगर किसी को बीमारी पकड़ लाया है या फिर तकलीफ है तो वो समाजवादी पार्टी है। अखिलेश यादव कान खोलकर सुन ले उन्होंने हम लोगों का हिस्सा लूटा है और अब वोट की तरफ देखने की हिम्मत की तो यह राजभर शंकर भगवान का पुजारी है। मन बनाकर श्राप दे दिया तो पीलिया हो जायेगा और तब तक ठीक नहीं होगाजब तक वो इसे नहीं पकड़ेंगे।

पीएम मोदी की जमकर की तारीफ़

अखिलेश यादव पर हमला करते हुए राजभर ने कहा कि ये तो मुसलमानों के भी नहीं हुए। चार बार इनकी सरकार बनी, ये लोग सामाजिक न्याय की बात करते हैं लेकिन इन्हें याद सिर्फ यादव ही आता है। चार बार में अगर तुम अलग-अलग जाति के सीएम बनाते तो फिर मानता कि सामाजिक न्याय की बात करते हो। सामाजिक न्याय की बात करने वाले एक जाति के लिए काम नहीं करते हैं। इस दौरान राजभर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पिछड़ों के लिए रोहिणी आयोग का गठन किया।


Advertisement