लखनऊ: यूपी के दो शहर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। 20 नवंबर देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल इलाके के पास ट्रक और डबल डेकर बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसके बाद 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरी खबर बिजनौर से सामने आई है, जहां गन्ने से लदे ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई.
सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. इसको लेकर अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिये गये हैं. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनके उचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना भी की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
मौके पर ही पांच लोगों की गई जान
यह हादसा इतनी भयानक थी कि बस का एक भाग पूरी तरह से टूट गया. इस हादसे की जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी जख्मियों को बस से बाहर निकलवाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस अयोध्या से दिल्ली होते हुए आजमगढ़ की तरफ जा रही थी.
बिजनौर में भी सड़क हादसा
वहीं बिजनौर में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई. यह हादसा 20 नवंबर की रात करीब 8.30 बजे हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।