लखनऊ। कानपुर के सचेंडी हाईवे पर एक भयानक हादसा हुआ। कैब चालक के ओवरटेक करने के चक्कर में एक कार डिवाइडर में जा घुसी। वहीं पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के बोनट के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार परिवार घायल हो गया है। इस हादसे में महिला का पैर टूट गया। मौके पर कोहराम मच गया।
पुलिस ने क्रेन से गाड़ी हटवाई
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को किनारे किया। गाड़ी की वजह से रास्ता रास्ता जाम हो रखा था। वहीं पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। तुलसीपुर औरैया के निवासी सुनील की पत्नी, बहन और बेटी के साथ औरैया से कानपुर ग्रामीण आए थे। जहां पर एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद घर वापिस लौटने के लिए सभी एक कैब में बैठकर कानपुर देहात से कानपुर शहर आ रहे थे।
नीलिमा के सिर पर आई चोट
लोगों ने बताया कि चौहान ढाबा सचेंडी के पास कैब ड्राइवर ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी ओवरटेक करने में कार डिवाइडर से टकरा गई। वहीं पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सचेंडी इंस्पेक्टर के मुताबिक सुनील सुरक्षित है। संतोषी नाम की महिला को चोट आई है। वहीं अनीता नाम की महिला का हाथ टूट गया है। संतोषी की बेटी नीलिमा के सिर पर चोट आई है। सिर पर टांके लगाए गए हैं।
घायलों का इलाज जारी
बच्चे पूरी तरह सुरक्षित है। पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल जारी है।