लखनऊ। यूपी में सभी प्राइमरी स्कूलों में ठंडियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। ठंड में 31 दिसंबर 2024 से 15 दिन के लिए छुट्टियों का ऐलान किया है। यह फैसला 28 दिसंबर को अर्धवार्षिक परीक्षाओं के समापन के बाद लिया गया। इस दौरान छात्र-छात्राएं अपने परिवार के साथ शीतकालीन अवकाश का आनंद ले […]
लखनऊ। यूपी में सभी प्राइमरी स्कूलों में ठंडियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। ठंड में 31 दिसंबर 2024 से 15 दिन के लिए छुट्टियों का ऐलान किया है। यह फैसला 28 दिसंबर को अर्धवार्षिक परीक्षाओं के समापन के बाद लिया गया। इस दौरान छात्र-छात्राएं अपने परिवार के साथ शीतकालीन अवकाश का आनंद ले सकते हैं। साथ ही छुट्टियों में कही घूमने का भी प्लान बना सकते हैं।
शिक्षकों ने छुट्टियों के लिए बच्चों को 15 दिन का होमवर्क दिया है। ताकि बच्चे छुट्टियों का आनंद लेने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई का सिलसिला भी जारी रखे। स्कूल 15 जनवरी 2025 से फिर से खोल दिए जाएंगे। बच्चों की पढ़ाई सामान्य तौर पर दोबार शुरू हो जाएगी। वहीं, मेरठ के स्कूलों में कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 30 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं । उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में जनजीवन पर गहरा असर डाला है।
मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक घने कोहरे और न्यूनतम तापमान में गिरावट को लेकर संभावना जताई है। तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। विशेषज्ञों ने सर्दी के इस मौसम में बच्चों को घर में रहने की सलाह दी है। साथ ही गर्म कपड़े पहनने और ठंड से बचने के उपाय करने पर जोर दिया है। छुट्टियों का यह समय बच्चों के लिए आराम करने और परिवार के साथ समय बिताने का है। वहीं, होमवर्क के माध्यम से उन्हें पढ़ाई से जोड़े रखने की कोशिश की गई है।
बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है। उत्तर भारत से आ रही शीतलहर ने कई राज्यों में अपना असर दिखा रहा है। इन हवाओं की चपेट में दिल्ली, हरियाणा, यूपी और पंजाब समेत कई राज्य के लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है। लोगों के लिए काम करना मुश्किल हो रहा है। लोग इन दिनों अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिला। आने वाले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिरने की आशंका जताई गई है।