लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की आज दूसरी पुण्यतिथि है। इस दिन को प्रदेश की योगी सरकार ‘हिंदू गौरव दिवस’ के रूप में मना रही है। अब हर साल इस दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर आज अलीगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भाग लिया। इसके अलावा मौके पर सीएम योगी, पीयूष गोयल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य एवं BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
जानिए क्या बोले अमित शाह
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि रामभक्त बाबूजी को विनम्र श्रद्धांजलि। बाबूजी का हर वर्ग के पास जनाधार था। गरीबों के प्रति संवेदनशील थे। जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपी की 80 में से 80 सीट जीतकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम कल्याण सिंह कुशल शासक के साथ-साथ पिछड़ों के कल्याण के बारे में सोचते थे। उन्होंने कभी जातिवाद की बात नहीं की और पिछड़ी जाति को बढ़ावा दिया। उन्होंने राम मंदिर का सपना देखा और वो अब साकर होने जा रहा है। साल 2024 में साढ़े 500 साल बाद रामलाल अपने घर में स्थापित हो जायेंगे।
राम के लिए त्यागी राजगद्दी
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कल्याण सिंह जी की सरकार में सुरक्षा मजबूत थी। आज भी यूपी में कानून का राज है। ओडीओपी योजना अलीगढ़ की पहचान बन रही है। 1991 में कल्याण सिंह के नेतृत्व में जब बीजेपी की सरकार बनी तो अलीगढ़ में उधमियों को बढ़ावा देने के लिए ताला नगरी की स्थापना की थी। राम के चरणों में उन्होंने अपनी राजगद्दी का त्याग कर दिया।