Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पूर्व पीएम अटल जी की जयंती पर आगरा-मथुरा से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू

पूर्व पीएम अटल जी की जयंती पर आगरा-मथुरा से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू

लखनऊ। भारत रत्न व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी(Atal Bihari Vajpayee) की आज 99 वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत देशभर के दिग्गज नेताओं ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी उनके पैतृक गांव बटेश्वर पहुंचे। सीएम योगी ने यहां पर […]

Advertisement
  • December 25, 2023 10:45 am IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। भारत रत्न व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी(Atal Bihari Vajpayee) की आज 99 वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत देशभर के दिग्गज नेताओं ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी उनके पैतृक गांव बटेश्वर पहुंचे। सीएम योगी ने यहां पर अटलजी की प्रतिमा और म्यूजियम का उद्घाटन किया। इसके बाद सीएम योगी ने मथुरा-वृंदावन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत की।

अटल जी ने दी स्थिर सरकार

मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री की पावन जयंती है। पूरा देश उनकी सेवाओं के लिए उन्हें नमन कर रहा है। इस अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों की तरफ से मैं उन्हें नमन करता हूं। आज उनके पैतृक गांव बटेश्वर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही उनकी यादों को सहेजने के लिए यहां पर म्यूजियम भी होगा। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अस्थिर सरकारें देश को खोखला बना रही थीं लेकिन अटल जी ने स्थिर सरकार दी। अस्थिर सरकार होने की वजह से आज पाकिस्तान का क्या हाल है देख ले।

हेलिकॉप्टर सेवा का शुभारंभ

बता दें कि अटल जी की जयंती पर प्रदेश में पहली बार हेलिकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया गया है। इसको ब्रज एयर सफारी का नाम दिया गया है। सीएम योगी ने यहां पर 148 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही सीएम योगी को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी थी।


Advertisement