Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में झमाझम बारिश, 10 जुलाई तक इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

यूपी में झमाझम बारिश, 10 जुलाई तक इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

लखनऊ। यूपी में कई जिलों में शुक्रवार की सुबह से ही बारिश हो रही है। प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से कभी तेज तो कभी हल्की बरसात हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बरसात होगी। गरज के […]

Advertisement
  • July 8, 2023 11:23 am IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी में कई जिलों में शुक्रवार की सुबह से ही बारिश हो रही है। प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से कभी तेज तो कभी हल्की बरसात हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बरसात होगी।

गरज के साथ होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को यूपी के कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी के अधिकतर जिलों में तेज बारिश तो पूर्वी यूपी के जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ मौसम केंद्र मुताबिक राजधानी में अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

पश्चिमी यूपी में भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, औरैया, फर्रुखाबाद, कासगंज और इटावा में बारिश हो सकती है।

पूर्वी यूपी में हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, ललितपुर और जालौन में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।


Advertisement