Saturday, October 26, 2024

प्रदेश में गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें, इस जगहों पर बारिश के आसार

Weather of UP: यूपी का मौसम लगातार बदलता जा रहा है. बीते रविवार को कड़ी धूप के बाद रात में हल्की ठंड महसूस हुई। वहीं मंगलवार से भी मौसम के कुछ बदलने की संभावना दिख रही है। पूर्वी यूपी की बात करें तो प्रदेश के इस भाग की कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। फिलहाल प्रदेश में दिन के समय तेज धूप रह रही है और शाम के समय हल्की ठंड से मौसम बढ़िया बना रहने वाला है। वहीं न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है, लोगों को रात में भी पंखा चलाना पड़ रहा है. 19 और 20 मार्च को यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की भी संभावना है।

सोमवार को इन स्थानों पर मौसम साफ रहने के आसार हैं

वाराणसी, हरदोई
प्रयागराज, मेरठ
लखनऊ, सीतापुर
कासगंज और आसपास के इलाके

इन जगहों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है

बदायूं, पीलीभीत
एटा, बरेली,मैनपुरी
गोंडा लखीमपुर खीरी

रामपुर और आसपास के इलाके

18 मार्च यानी आज प्रदेश के पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में मौसम में किसी भी तरह के बदलाव के आसार नहीं दिख रहे हैं. वहीं 19 मार्च को पूर्वी यूपी में विभिन्न जगहों पर गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। हालांकि मंगलवार की बात करें तो पश्चिमी यूपी में किसी खास बदलाव की तो संभावना नहीं है। वैसे 19 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने के भी आसार हैं। 20 मार्च को भी प्रदेश में कई -कई जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है। इसी दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों पर गरज के साथ बारिश पड़ सकती है. दूसरी ओर पश्चिमी यूपी में बारिश पड़ने की इस दौरान कोई संभावना नहीं है. 21, 22 और 23 मार्च को मौसम का हाल ऐसा रहने वाला है कि प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में शुष्क मौसम रह सकता है.

Latest news
Related news