Sunday, October 27, 2024

प्रदेश में सुबह बढ़ी गर्मी और शाम को पछुआ हवाएं कर रहीं बेहाल, 4 दिन में फिर बदलेगा मौसम

लखनऊ। यूपी में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। दिन में तेज धूप निकल रही है वहीं इसके साथ ही तेज हवा भी चल रही है. मौसम विभाग ने दो दिन यानी आज शनिवार और कल रविवार को यूपी में तेज हवाएं चलने को लेकर चेतावनी जारी की है। इस दौरान धूप के बने रहने की पूरी संभावना होगी और हवा की रफ्तार 25 से लेकर 30 किमी प्रतिघंटा रह सकती है। दोपहर के समय हवा की गति बढ़ सकती है। वहीं, न्यूनतम-अधिकतम तापमान में भी 16 डिग्री का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

हवा में कुछ अधिक तेजी

शाम होते ही जब पहाड़ों से पछुआ हवाएं चल रही हैं तो इसका असर भी दिख रहा है. इससे तापमान तेजी से गिरने लगा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और सामान्य से 1.3 डिग्री कम रहा है. मौसम में बदलाव से हवा तेज बहने लगी है। दिन में 12 बजे से लेकर शाम के 4 बजे के बीच हवा में कुछ अधिक तेजी दर्ज की जा रही है।

तापमान में आई बढ़ोत्तरी

राजधानी लखनऊ में तेज पछुआ हवाओं का भी असर दिखाई पड़ रहा है. इसी कारण खिली धूप होने के बाद भी लोगों को गर्मी एहसास कम हो रहा है. आगरा में अब धीरे-धीरे गर्मी का अहसास होने लगा है और इसी के साथ तेज सतही हवाओं के बहने का भी आसार है। धूल भरी हवा भी बह सकती है. सुबह व शाम की सर्दी हालांकि जारी है. दोपहर के समय आसमान एकदम साफ रह रहा है और तेज धूप निकलने से फिलहाल राहत है।

मौसम विभाग के मुताबिक

मौसम विभाग के मानें तो पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहा है। गुरुवार को पिछले 24 घंटों में दिन के तापमान में प्रदेश के मुरादाबाद, बरेली, मेरठ मण्डल में बहुत वृद्धि दर्ज की गई। शेष सभी मण्डलों में भी इस दौरान कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। इस दौरान दिन के तापमान में सामान्य से काफी कम (-3.1 डिग्री सेल्सियस में 50 डिग्री सेल्सियस) रहा, इस तरह की स्थिति गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली मण्डलों में रहा है। अन्य सभी मण्डलों में भी दिन के समय तापमान सामान्य से कम दर्ज हुआ।

Latest news
Related news