लखनऊ। कुंडा विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक मामले में आज साकेत कोर्ट में सुनवाई होनी है। दरअसल साकेत कोर्ट ने भानवी सिंह को 25 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। बता दें कि तलाक की अर्जी राजा भैया ने दी थी। इस मामले में 23 मई को भी सुनवाई हो चुकी है।
अलग होने वाले हैं दो रियासत
बता दें कि प्रतापगढ़ की कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक लेने जा रहे हैं। दोनों की वर्ष 1995 में शादी हुई थी और अब 28 साल पुराने इस रिश्ते को खत्म करने जा रहे हैं। राजा भैया भदरी रियासत के हैं तो वहीं भानवी बस्ती के राजघराने से संबंध रखती हैं। राजा भैया और उनकी पत्नी के बीच की दरार तब सामने आयी जब भानवी सिंह ने राजा भैया के चचेरे भाई व एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ सीआरपीसी 420, 467, 468, 471,109 और 120 बी के तहत दिल्ली में मामला दर्ज कराया था।
कौन हैं भानवी सिंह?
10 जुलाई 1974 को जन्मी भानवी सिंह बस्ती राजघराने के कुंवर रवि प्रताप सिंह की तीसरी बेटी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई बस्ती और लखनऊ में की है। वर्ष 1995 में भानवी सिंह की शादी भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे रघुराज प्रताप सिंह से हुई थी। राजा भैया और भानवी सिंह के चार बच्चें हैं। जिनमें दो बेटें शिवराज प्रताप सिंह और बृजराज प्रताप सिंह हैं। जबकि दो बेटियां राघवी और बृजेश्वरी सिंह हैं। बता दें कि भानवी सिंह कारोबार करती हैं। वो अपने पति से ज्यादा अमीर हैं।