Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Health Department: यूपी स्वास्थ्य विभाग के फ्रीजरों में वैक्सीन और दवाओं की जगह दिखी बियर और पानी की बोतलें

Health Department: यूपी स्वास्थ्य विभाग के फ्रीजरों में वैक्सीन और दवाओं की जगह दिखी बियर और पानी की बोतलें

लखनऊ। अभी तक आपने स्वास्थ्य विभाग के फ्रीजर में दवा और वैक्सीन रखी हुई देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी फ्रीजर में बियर रखी हुई देखी है। दवाओं और वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिए फ्रीजर में रखी जाता है, लेकिन बुलंदशहर के खुर्जा स्थित अस्पताल में रखे वैक्सीन के फ्रीजर में बियर की बोतलें और […]

Advertisement
Health Department
  • August 5, 2024 7:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ। अभी तक आपने स्वास्थ्य विभाग के फ्रीजर में दवा और वैक्सीन रखी हुई देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी फ्रीजर में बियर रखी हुई देखी है। दवाओं और वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिए फ्रीजर में रखी जाता है, लेकिन बुलंदशहर के खुर्जा स्थित अस्पताल में रखे वैक्सीन के फ्रीजर में बियर की बोतलें और पानी की बोतलें ठंडी हो रही हैं। इस मामले में कार्रवाई करने के बजाए स्वास्थ्य अधिकारी मामला दबाने में जुटे हैं।

विभाग पर फ्रीजर की उपलब्धता

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिशुओं को जन्म लेने के 24 घंटे के भीतर बीसीजी का टीका, पोलियो की जीरो खुराक और हेपेटाईटिस बी का टीका लगाया जाता है। इसके अतिरिक्त भी कई अन्य प्रकार की वैक्सीन और दवा रखने के लिए सभी सीएचसी पर फ्रीजर मौजूद हैं, क्योंकि कुछ टीके या दवा ऐसी हैं जिनके लिए तीन से आठ डिग्री सेल्सियस तक तापमान होना अनिवार्य है। इसके लिए सभी सीएचसी और बड़े सरकारी अस्पतालों पर फ्रीज और डीप फ्रीजर को उपलब्ध कराया गया है।

मामले को दबाने की कोशिश

नियमा के मुताबिक इनमें दवा और वैक्सीन ही रखी होनी चाहिए, लेकिन खुर्जा के धरपा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे और प्रसूताओं को लगने वाली वैक्सीन के अतिरिक्त बियर और पानी की बोतल भी ठंडी हो रही है। वैक्सीन के फ्रीज में बियर और पानी की बोतल ठंडी होने के फोटो बाहर आए तो कार्रवाई करने के बजाए स्वास्थ्य अफसर मामले को दबाने में जुटे हैं।


Advertisement