Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Hardoi Road Accident: ट्रक की टक्कर से पलटा ऑटो, छह की मौत, तीन गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती

Hardoi Road Accident: ट्रक की टक्कर से पलटा ऑटो, छह की मौत, तीन गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती

संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें ट्रक की टक्कर से ऑटो पलट गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। Tragic Accident In Hardoi: हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो […]

Advertisement
up
  • May 15, 2025 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें ट्रक की टक्कर से ऑटो पलट गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

Tragic Accident In Hardoi: हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो पलट गया, जिसमें दबकर ऑटो सवार छह लोगों की मौत हो गई है । संडीला-बांगरमऊ मार्ग की ओर पर बड़ी संख्या में ऑटो चलते हैं।

इसी तरह का एक ऑटो बृहस्पतिवार को नौ सवारियां को लेकर संडीला की तरफ जा रहा था। हरदलमऊ गांव के पास ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी थी । ऑटो में सवार छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस जांच की कार्रवाई में जुटी है।

मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, हादसा हरदलपुर गांव के पास हुआ है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। फिलहाल दो की पहचान हो सकी है, जिसमें रंजीत (27) ऑटो चालक निवासी बाजरखेड़ा कासिमपुर और निसार (35) निवासी बनवा कछौना शामिल हैं। अन्य की शिनाख्त के लिए प्रयास जारी हैं।


Advertisement