लखनऊ। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर एक बार फिर नाराज वकीलों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन व हंगामा किया। नाराज वकीलों ने स्वास्थ्य भवन चौराहे से लेकर हजरतगंज चौराहे के बीच पुलिस व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं हजरतगंज चौराहे से वकीलों को जैसे ही पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका […]
लखनऊ। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर एक बार फिर नाराज वकीलों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन व हंगामा किया। नाराज वकीलों ने स्वास्थ्य भवन चौराहे से लेकर हजरतगंज चौराहे के बीच पुलिस व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं हजरतगंज चौराहे से वकीलों को जैसे ही पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका तो वे उग्र हो गए और पुलिस से उनकी नोकझोंक हो गई।
पुलिस ने वकीलों को हजरतगंज चौराहे से वापस कर दिया। जिसके बाद लौटते हुए वकीलों ने मीडियाकर्मियों के साथ अभद्रता की। वहीं वकीलों के इस प्रदर्शन को लेकर कई जगहों के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। डायवर्जन के कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर प्रदेश भर के वकील 29 अगस्त के बाद से हड़ताल पर हैं।
बता दें कि हापुड़ में 29 अगस्त को वकीलों पर लाठीचार्ज हुआ था। लाठीचार्ज में कई वकीलों को गंभीर चोटें आई थी। उसी समय से इस घटना के विरोध में वकील हड़ताल पर हैं। उनकी मांग है कि हापुड़ के डीएम और एसपी को हटाया जाये। वहीं हाईकोर्ट के निर्देश पर 51 नामजद समेत 150 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हुई है।