Friday, September 27, 2024

Gyanvapi Survey: मुस्लिम पक्ष की याचिका पर थोड़ी देर में होगी ‘सुप्रीम’ सुनवाई

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण हो रहा है। इसी बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। जिसपर थोड़ी देर में सुनवाई होगी। दरअसल अंजुमन इंतेज़ामिया कमेटी ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगायी थी कि ज्ञानवापी में सर्वे को बंद कराया जाये।

परिसर में होगा जुमे का नमाज

ज्ञानवापी में चल रहे एएसआई सर्वे के 4 घंटे बीत चुके हैं। इसी बीच खबर आयी है कि जुमे की नमाज के बाद भी सर्वे का काम हो सकता है। दरअसल ज्ञानवापी में जुमे की नमाज को लेकर दोपहर एक बजे से नमाजी आना शुरू करेंगे। लगभग डेढ़ बजे से नमाज शुरू होगा और इसके बाद 2 बजे के बाद नमाज अदा करके निकल जायेंगे। इस दौरान एक घंटे तक सर्वे रुका रहेगा।

चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

सर्वे को लेकर सुरक्षा का ख़ास ख्याल रखा गया है। ज्ञानवापी के 300 मीटर पर वज्र वाहन लगाये गये हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के सभी गेट्स पर आरआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है। जबकि एटीएस कमांडों ने दरवाजों पर मोर्चा संभाल रखा है। डीएम व पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मालूम हो कि ASI की 64 सदस्यीय टीम में 34 लोग आज ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर रहे हैं।

Latest news
Related news