Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में मीडिया कवरेज का रोक लगाने अदालत पहुंची मसाजिद कमेटी

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में मीडिया कवरेज का रोक लगाने अदालत पहुंची मसाजिद कमेटी

लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आज 7वां दिन है। एएसआई की टीम ने ज्ञानवापी पहुंच कर सर्वे शुरू कर दिया है। वहीं मंगलवार को हुए सर्वे के दौरान अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता मौजूद नहीं रहे। इसी बीच अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने मंगलवार को जिला जज की अदालत में प्रार्थना पत्र डाला […]

Advertisement
  • August 9, 2023 6:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आज 7वां दिन है। एएसआई की टीम ने ज्ञानवापी पहुंच कर सर्वे शुरू कर दिया है। वहीं मंगलवार को हुए सर्वे के दौरान अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता मौजूद नहीं रहे। इसी बीच अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने मंगलवार को जिला जज की अदालत में प्रार्थना पत्र डाला है।

जानिए मामला

जिसमें मसाजिद कमेटी की तरफ से कहा गया है कि ज्ञानवापी परिसर का मीडिया कवरेज रोका जाये। उन्होंने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि मीडिया की तरफ से तथ्यहीन रिपोर्टिंग की जा रही है। अदालत इस मामले में आज सुनवई करेगी।

GPR से होगी सर्वे

वहीं बताया जा रहा है कि सातवें दिन यानी बुधवार से ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार(GPR) तकनीक से सर्वे किया जायेगा। इसके लिए आईआईटी कानपुर की विशेषज्ञों की टीम वाराणसी पहुंचेगी। दरअसल ASI ने आईआईटी कानपुर से ज्ञानवापी सर्वे में मदद मांगी है क्योंकि आईआईटी के पास आधुनिक रडार है। जीपीआर तकनीक की मदद से खुदाई के बिना जमीन के नीचे का सच पता लगाया जा सकता है।


Advertisement