Friday, November 22, 2024

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी के गुंबदों पर चढ़कर सर्वे कर रही ASI, लोगों की जुटी भीड़

लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर में हो रहे ASI सर्वे का आज छठा दिन है। एएसएई की टीम सुबह आठ बजे परिसर पहुंची और सर्वे करना शुरू किया। सर्वे के मद्देनजर सुरक्षा के ख़ास इंतजाम किये गये हैं। ज्ञानवापी से सटे गेट नंबर चार के पास एटीएस कमांडो की तैनाती की गयी है। पुलिस, आरएएफ व पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर मौजूद दिख रहे हैं। इसी बीच ASI की टीम ज्ञानवापी के गुंबदों पर चढ़कर सर्वे कर रही है। इसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी है।

GPR से होगी सर्वे

वहीं बताया जा रहा है कि सातवें दिन यानी बुधवार से ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार(GPR) तकनीक से सर्वे किया जायेगा। इसके लिए आईआईटी कानपुर की विशेषज्ञों की टीम वाराणसी पहुंचेगी। दरअसल ASI ने आईआईटी कानपुर से ज्ञानवापी सर्वे में मदद मांगी है क्योंकि आईआईटी के पास आधुनिक रडार है। जीपीआर तकनीक की मदद से खुदाई के बिना जमीन के नीचे का सच पता लगाया जा सकता है।

गैर हिंदुओं के प्रवेश पर याचिका ख़ारिज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश पर रोक मामले को ख़ारिज कर दिया है। दरअसल ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओं का प्रवेश पर रोक की मांग की थी। साथ ही हिंदू प्रतीक चिन्हों को संरक्षित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी गयी है। चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच ने याचिका ख़ारिज करते हुए इसे वाराणसी कोर्ट में दाखिल करने की छूट दी है।

Latest news
Related news