लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर में हो रहे ASI सर्वेक्षण मामले में कोर्ट ने 4.30 बजे तक सुनवाई स्थगित कर दी है। साथ ही कोर्ट ने वैज्ञानिक सर्वेक्षण से स्थापित ढांचे को कोई नुकसान हो ये जानने के लिए ASI के साइंटिस्ट को 4.30 बजे तलब किया है। दरअसल सुनवाई के दौरान मस्जिद पक्ष की तरफ से कहा गया है कि इस सर्वे से संरचना को क्षति पहुंच सकती है जबकि मंदिर पक्ष का कहना है कि सर्वे के बाद ही मंदिर के स्ट्रक्चर का सही से पता चलेगा।