लखनऊ। नए साल 2025 के मौके पर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिससे नियमों का पालन कराया जा सके, इसलिए कई लोगों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्देश में कहा गया है कि नए साल से संबंधित सभी आयोजनों की सूची तैयार की जाएगी और हाटस्पॉट को चिह्नित किया जाएगा।
यूपी-112 को इसकी जानकारी दी
राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त सुरक्षा बल को तैनात किया जाए और नियमित रुप से प्रदेश में पेट्रोलिंग की जाएगी। न्यू ईयर के पर्व को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट/जनपद के संवेदनशील स्थलों, होटलों, आयोजन स्थलों, मनोरंजन गृहों, क्लबों और सार्वजनिक स्थानों पर समुचित रुप से पुलिस को तैनात किया जाएगा। इन सार्वजनिक स्थानों पर खास सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। महिलाओं के आवागमन के मार्गों पर समुचित रुप से पेट्रोलिंग की जाएगी। यूपी-112 के कर्मचारियों को भी समुचित जानकारी देते हुए उन पर प्रभावी रुप से काम किया जाए।
ड्राइवरों की चेकिंग
न्यू ईयर के मौके पर युवाओं द्वारा सड़कों पर दो पहिया/चारपहिया वाहन तेज गति से चलाने पर दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में दुर्घटनाओं से बचने के लिए या उस पर नियंत्रण करने के लिए शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग की जाएगी। ब्रेथ एनालाइजर द्वारा वाहन चालों की चेकिंग की जाएगी। सोशल मीडिया की राउंड-द-क्लॉक मॉनिटरिंग की जाएगी। सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर सतर्क दृष्टि रखी जाएगी ताकि भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट वायरल न हो।
पोस्ट पर कार्यवाही होगी
ऐसे पोस्ट वायरल होने पर संज्ञान में आते ही मामले में विधिक रुप से कार्यवाही की जाएगी। ताकि तत्कालिन रुप से अफवाहों को खंडित किया जाए। सभी पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी गई है ताकि नए साल में कम से कम घटनाएं हो।