लखनऊ। आज पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में योग दिवस मनाने की पहल की थी। जिसके बाद 21 जून 2015 से यह मनाने जाने लगा। आज 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
सांस्कृतिक रूप से दुनिया में भारत का प्रभाव
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नोएडा इंडोर स्टेडियम में योग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी आर्थिक संभावनाओं के पुनरुत्थान को देखना सभी भारतीयों के लिए न सिर्फ गर्व की बात है, बल्कि भारत का अब सांस्कृतिक रूप से दुनिया भर में प्रभाव भी है। दुनिया न सिर्फ निवेश के अवसरों के लिए बल्कि एक विशाल वैश्विक व्यवस्था के दृष्टिकोण से भी भारत की ओर देखती है।
बता दें कि यूपी के नोएडा में सेक्टर 21ए स्थित इंडोर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का आयोजन किया गया था। नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन, भारत विकास परिषद, बीजेपी और नोएडा प्राधिकरण की तरफ से इसका आयोजन कराया गया था। जिसमें केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने भाग लिया।