Friday, September 20, 2024

एक हफ्ते पहले ही दें अयोध्या आने की सूचना…VIP-VVIP से सीएम योगी की अपील

लखनऊ। 22 जनवरी को रामलला के हुए प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन ही रामभक्तों का सैलाब अयोध्या में उमड़ गया। रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु पुलिस बैरिकेड तोड़कर मंदिर में प्रवेश कर गए। पुलिस प्रशासन को भीड़ पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। स्थिति का जायजा लेने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और मंदिर में जाकर व्यवस्था देखी।

सीएम योगी की अपील

सीएम योगी ने कहा है कि हर रामभक्त को रामलला का सुगम दर्शन कराना हमारा कर्तव्य है। इसे लेकर प्रशासन को निर्देश दे दिया गया है कि वो सभी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करके रामलला के दर्शन कराये। इसके अलावा सीएम योगी ने VIP और VVIP लोगों से अपील की है कि वो अयोध्या आने से पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को इसकी जानकारी दे दें। साथ ही उन्होंने वीआईपी से अनुरोध किया है कि वो एक हफ्ते पहले अपने आने की सूचना दें।

22 जनवरी को पीएम ने की प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की। इस दौरान उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत मंदिर के पुजारी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने मंत्रोच्चारण और पूरे विधि-विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। 5 वर्षीय रामलला की छवि सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। उनकी आंखें मनमोहक, चेहरा मासूम है। रामलला के आभमंडल से सूर्य की भांति तेज दिखाई दे रहा। प्रभु की इस बाल छवि को देखकर रामभक्त भावुक नजर आये।

Latest news
Related news