Wednesday, October 2, 2024

गाजियाबाद: PM मोदी ने रैपिड रेल को दिखाई हरी झंडी, CM योगी-राज्यपाल मौजूद

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रैपिड रेल का उद्घाटन किया। बता दें कि पीएम मोदी ने साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर देश की पहली रैपिड रेल ‘नमो भारत’ को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं। मौके पर पीएम मोदी ने रैपिड ऐप भी लॉन्च किया। इस ऐप में ट्रेन की बुकिंग समेत अन्य सुविधाएं मौजूद होंगी।

जानिए परिचालन का समय

बता दें कि रैपिडएक्स ट्रेनों का परिचालन सुबह 6 बजे से शुरू होगा और रात के 11 बजे तक चलेगा। प्रथम चरण में यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई के बीच चलेगी। इस दौरान 5 स्टेशनों का सफर तय किया जायेगा। कल से इसे आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जायेगा। इन ट्रेनों को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है हालांकि यह पटरियों पर 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। इसकी खासियत यह है कि सिर्फ 60 मिनट में 100 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

पीएम ने स्कूली बच्चों से की बात

वहीं पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद उसमें बैठकर सफर किया। साथ में ट्रेन में मौजूद स्कूली बच्चों से बात भी की। पीएम मोदी ने नमो भारत के क्रू मेंबर से भी बातचीत की। बता दें कि साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किमी की यात्रा 12 मिनट में पूरी की जायेगी।

Latest news
Related news