Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Ghaziabad News: रील बनाना पड़ा भारी, छठे फ्लोर से नीचे गिरी लड़की

Ghaziabad News: रील बनाना पड़ा भारी, छठे फ्लोर से नीचे गिरी लड़की

लखनऊ : आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में आना चाहता है, इस वजह से लोग आए दिन नए-नए तकनीकों का इस्तेमाल कर खुद को पॉपुलर बनाने में लगे हैं। इस बीच गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां रील बनाते समय एक 16 साल की लड़की बिल्डिंग की […]

Advertisement
6ठे फ्लोर से नीचे गिरी लड़की
  • August 14, 2024 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ : आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में आना चाहता है, इस वजह से लोग आए दिन नए-नए तकनीकों का इस्तेमाल कर खुद को पॉपुलर बनाने में लगे हैं। इस बीच गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां रील बनाते समय एक 16 साल की लड़की बिल्डिंग की छठी मंजिल से नीचे गिर गई.

11वीं की छात्रा है मोनिशा

बता दे कि मोनिशा 11वीं की छात्रा है और अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर रील बना रही थी, तभी उसके हाथ से मोबाइल फोन छूट गया. मोबाइल पकड़ने के प्रयास में उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर गयी. लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य है।

रील बनाने के दौरान हुआ हादसा

मामले को लेकर गाजियाबाद के इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि मंगलवार (13 अगस्त) शाम 6 बजे लड़की अपनी बालकनी में स्टूल पर खड़ी होकर इंस्टाग्राम रील बना रही थी, इसी दौरान उसका मोबाइल गिर गया और उसे पकड़ते समय वह गिर गई. उन्होंने बताया कि बच्ची ग्राउंड फ्लोर पर रखे सीमेंट के गमले पर गिरी थी. घड़े में बहुत सारी मिट्टी थी, जिसके कारण उसकी जान बच गई।

घटना के बाद का वीडियो वायरल

लड़की के छत से गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लड़की वहां मौजूद लोगों से अपने पापा को बुलाने के लिए कह रही है. इसके अलावा वह एंबुलेंस बुलाने के लिए भी कह रही है. बाद में परिजन बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।


Advertisement