Sunday, September 29, 2024

‘जी-20 सांस्कृतिक वाराणसी घोषणा पत्र’ आज होगी जारी, बैठक में शामिल होने पहुंचे कई दिग्गज नेता

लखनऊ। जी-20 संस्कृति मंत्रिपरिषद की शनिवार को बैठक होगी, जिसमें ‘जी-20 सांस्कृतिक वाराणसी घोषणा पत्र’ जारी किया जायेगा। इसमें जी-20 देशों व आमंत्रित 9 राष्ट्रों के बीच सांस्कृतिक कूटनीति, अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा और विरासत के संरक्षण एवं पुनरुद्धार के संबंध में कई तरह की सहमति बनेगी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

काशी में नेताओं का लगा जमावड़ा

बता दें कि भारत के तरफ से जारी घोषणा पत्र अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति के लिए एक बड़ा मौका होने वाला है। वहीं वाराणसी से पूरी दुनिया के लिए घोषणा पत्र जारी होना गौरव की बात होगी। बता दें कि जी20 देशों की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री काशी पहुंच चुके हैं। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय कानून एवं न्याय विभाग के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह इस बैठक में शामिल होने के लिए काशी पहुंचे हैं।

Latest news
Related news