Wednesday, October 23, 2024

सीएए लागू होने के बाद आज जुमे की पहली नमाज, शायर मुनव्वर राणा की बेटी समेत 12 लोग नजरबंद

लखनऊ। केंद्र सरकार ने 11 मार्च को देश में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए लागू कर दिया। इसे लागू होने के बाद आज पहली बार जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी। इसे देखते हुए प्रदेश में सतर्कता बरती जा रही है। किसी तरह का विरोध-प्रदर्शन हो उसे देखते हुए राजधानी लखनऊ में मशहूर शायर रहे मुनव्वर राणा की बेटी सुमैय्या समेत 12 लोगों को नजरबंद कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर

प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त प्रबंध करते हुए सतर्कता बढ़ाई गई है। नमाज़ियों की सुविधा के लिए मस्जिदों के पास भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। हमारे अधिकारी भ्रमणशील हैं।

देशभर में लागू हुआ CAA

बता दें कि 11 मार्च, सोमवार शाम को चार वर्ष के लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार ने नागरिकता संसोधन कानून को लागू कर दिया। सीएए को साल 2019 में संसद के दोनों सदन से पारित करा लिया गया था। जिसके एक दिन बाद ही राष्ट्रपति ने तीनों बिल को मंजूरी दे दी थी। कोविड की वजह से बिल लागू नहीं हो पाई थी।

Latest news
Related news