Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • परीक्षा के दौरान कानपुर यूनिवर्सिटी में लगी आग, फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची

परीक्षा के दौरान कानपुर यूनिवर्सिटी में लगी आग, फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची

लखनऊ। कानपुर में सीएसजेएम विश्वविद्यालय के मूल्यांकन भवन में सोमवार सुबह आग लग गई। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। मूल्यांकन भवन के दो कमरे में आग लगने से कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जल कर राख हो गए हैं। खिड़की तोड़कर […]

Advertisement
  • May 22, 2023 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। कानपुर में सीएसजेएम विश्वविद्यालय के मूल्यांकन भवन में सोमवार सुबह आग लग गई। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। मूल्यांकन भवन के दो कमरे में आग लगने से कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जल कर राख हो गए हैं।

खिड़की तोड़कर अंदर घुसे दमकल कर्मी

आग लगने के बाद पूरे भवन में धुआं छा गया, जिस वजह से फायर बिग्रेड की टीम को अंदर घुसने में काफी कठिनाई हो रही थी। फायर फाइटर्स ऑक्सीजन किट पहनकर अंदर घुसे और किसी तरह आग बुझाई। विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने जानकारी दी कि अभी नुकसान का आकलन नहीं हुआ है। वहीं कोई जनहानि नहीं हुई है। बता दें कि कुछ दमकल कर्मी खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और आग बुझाने का काम शुरू किया। करोड़ों की बनी बिल्डिंग में आग बुझाने का कोई बंदोबस्त नहीं था।

परीक्षा दे रहे थे छात्र

बता दें कि सोमवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आग लगने के दौरान बीएससी नर्सिंग के छात्र परीक्षा दे रहे थे। सभी परीक्षार्थियों को आनन-फानन में दूसरे भवन में शिफ्ट किया गया। अब द्वितीय पाली की परीक्षा यूआईईटी भवन में ली जाएगी।


Advertisement