लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ एसजीपीजीआई के पुराने ऑपरेशन थियेटर में सोमवार को आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है जबकि दो लोग झुलस गए हैं। आग लगने का कारण वेंटिलेटर फटना बताया जा रहा है।
फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां मौजूद
अचानक वेंटिलेटर फटने से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिस वजह से कई लोग फंस गए। ओटी में काफी धुंआ भरा पड़ा है। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है जबकि पुलिस की टीम ओटी के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में लगी हुई है।
चारों तरफ धुंआ-धुंआ
जानकरी के मुताबिक लखनऊ एसजीपीजीआई में वेंटिलेटर फट गई, जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दूसरे कमरे को भी अपने लपेटे में ले लिया। आग बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद हैं। अंदर फंसे हुए मरीजों को खिड़की के रास्ते से बाहर निकाला जा रहा है। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है लेकिन चारों तरफ धुंआ-धुंआ हो रखा है।