लखनऊ: फिरोजाबाद के मोहल्ला गंज स्थित एक जूट की दुकान और कपड़े के गोदाम में आग लग गई. आग की लपटें उठती देख इलाके में चीख-पुकार मच गई. आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। […]
लखनऊ: फिरोजाबाद के मोहल्ला गंज स्थित एक जूट की दुकान और कपड़े के गोदाम में आग लग गई. आग की लपटें उठती देख इलाके में चीख-पुकार मच गई. आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
बता दें कि शहर के उत्तरी थाना क्षेत्र के मोहल्लागंज में देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, देर रात अचानक नीचे जूट की दुकान से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं. दुकान के अंदर से आग की लपटें निकलती देख लोगों ने समय रहते इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी.
स्थानीय लोगों के मुताबिक अगर समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो दत्त कंपाउंड में जान-माल के नुकसान की आशंका थी. लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. जिससे परिसर में बनी अन्य दुकानें आग की चपेट में नहीं आ सकीं।