लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी नोएडा के सेक्टर 21 में 8 साल में पूरी तरह से बनकर तैयार होगी। पहले चरण में 3 साल के भीतर यहां फिल्म इंस्टीट्यूट का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के निर्माण में करीबन 1510 करोड़ रूपए का खर्चा आएगा।
कंसेशन एग्रीमेंट पर हुए हस्ताक्षर
गुरुवार को फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली डायरेक्टर बोनी कपूर और आशीष भूटानी की कंपनी बेब्यू प्रोजेक्ट एलएलपी और यीडा के बीच कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर इसे सहमति दे दी है। कंसेशन एग्रीमेंट प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी( सीईओ) अरुणवीर सिंह और बोनी कपूर के बीच हस्ताक्षरित का काम हो चुका है। इस दौरान अपर मुख् कार्यपालक अधिकारी श्रुति और आशीष भूटानी की भी उपस्थिति रहेगी। यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह के मुताबिक फिल्म सिटी के पूरे प्रोजेक्ट को बनने में 8 साल का समय लग सकता है।
3 साल का ल्क्ष्य निर्धारित
बता दें कि फिल्म फैसिलिटीज और फिल्म इंस्टीट्यूट के लिए 3 साल का ल्क्ष्य निर्धारित किया गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट परर टोटल 1510 करोड़ का खर्चा आएगा। पहले 2 सालों में फिल्म सिटी के निर्माण में 50 करोड़ रूपए खर्च होंगे । वहीं तीसरे साल में 75 करोड़ रूपए के खर्च आने का अनुमान लगाया गया है।भूमि की बात करें तो टोटल 230 करोड़ एकड़ क्षेत्र में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 135 करोड़ क्षेत्र में फिल्मिंग फैसिलिटी विकसित की जाएंगी। वहीं 21 एकड़ क्षेत्र में फिल्म इंस्टीट्यूट बनेगा।