Thursday, November 21, 2024

Fake petrol: मेरठ में नकली पेट्रोल का भांडाफोड़, बरामद किया 35 लीटर मिलावटी तेल

लखनऊ। मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नकली डीजल बरामद किया गया है। पुलिस ने यहां एक गोदाम पर छापेमारी की। इस दौरान 35 हजार लीटर नकली डीजल और पैट्रोल मिला है। इस पैट्रोल और डीजल में मिलावट की गई है। पुलिस का कहना है कि तेल में सॉल्वेंट मिलाकर तेल बनाया गया था।

6 सदस्यों को किया गिरफ्तार

इससे बनाने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि गिरोह टैंकर से असली तेल निकालकर उसमें मिलावटी तेल भर देता था। फिर उसे पेट्रोल पंपों तक पहुंचता था। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यह छापेमारी परतापुर थाना क्षेत्र के गेझा गांव स्थित एक गोदाम पर की। यह गोदाम खेतों के बीच बनाया गया ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके। गोदाम में छापेमारी के दौरान 35 हजार लीटर मिलावटी तेल बरामद किया है। जिसमें 12 हजार लीटर असली और 23 हजार लीटर मिलावटी तेल बरामद किया गया है।

मिलावटी तेल भर देते थे

पुलिस को इस गोदाम में जमीन के भीतर एक टैंकर भी मिला है। जिससे यह गिरोह तेल को छिपाकर रखता था। गिरोह का यह काम चालाकी से करता था। जब कोई टैंकर तेल डिपो से पेट्रोल पंप की ओर जाता, तो ये लोग रास्ते में उसका जीपीएस निकाल लेते थे, ताकि उसकी लोकेशन को ट्रैक ना किया जा सके। इसके बाद टैंकर को गोदाम में लाकर असली तेल निकाल लेते थे और उसमें मिलावटी तेल भर देते थे। इसके बाद टैंकर में फिर से जीपीएस सिस्टम लगाकर पेट्रोल पंप पर भेज देते थे। ताकि किसी को शक ना हो।

Latest news
Related news