Friday, September 20, 2024

नोएडा पुलिस के सामने नहीं चला Elvish का System, कबूल किया अपना जुर्म

लखनऊ। ब‍िग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव का सिस्टम नोएडा पुलिस के सामने काम नहीं कर पाया। बताया जा रहा है कि एल्विश ने पार्टियों में सांप और सांपों का ज़हर सप्लाई करने की बात स्वीकार कर ली है। एल्विश सांप के जहर से अवैध नशे का कारोबार करता है। पुलिस पूछताछ में यूट्यूबर ने कबूल कर लिया कि राहुल समेत इस मामले में गिरफ्तार अन्य सभी आरोपियों से वो अलग-अलग रेव पार्टियों में मिल चुका था।

14 दिनों की रिमांड पर एल्विश यादव

मालूम हो कि नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर 29 NDPS एक्ट लगाया है। यह एक्ट तब लगाया जाता है जब कोई ड्रग्स की खरीद-फरोख्त या उससे जुड़ी किसी साजिश में संलिप्त हो। यूट्यूबर को रविवार रात गिरफ्तार करके 14 दिनों की रिमांड में भेज दिया गया है। बता दें कि स्नेक वेनम का प्रयोग गहरी नींद, तीव्र यौन इच्छा, उत्तेजना,कामुकता और तंद्रा जागृत करने के लिए किया जाता है।

जानिए पूरा मामला

मालूम हो कि मेनका गांधी से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन PFA को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव जिंदा सांपों के साथ फार्म हाउस की रेव पार्टियों में वीडियो शूट करता है। उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी और एल्विश यादव को मुख्य आरोपी बताया। पुलिस के मुताबिक एक मुखबिर ने एल्विश से इस बारे में कांटेक्ट किया था तो उन्होंने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया था। जिसके बाद मुखबिर ने राहुल से कांटेक्ट किया और पार्टी ऑर्गेनाइज करने के लिए कहा। बीते दिन नोएडा सेक्टर 51 में आरोपी प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान वन विभाग की टीम और पुलिस ने रेड डाला और 5 आरोपियों को मौके से पकड़ लिया। इस मामले में एल्विश समेत पांच लोगों पर FIR किया गया।

Latest news
Related news