लखनऊ। यूपी के हमीरपुर जिले से एक खुशखबरी की सामने आई है। जहां हमीरपुर जिले की सीमा पर यमुना नदी पार नवेली थर्मल पावर प्लांट में बिजली उत्पादन का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए प्लांट तक कोयले की आपूर्ति कराए जाने के लिए मालगाड़ियां लगाई गई हैं। हाल ही में कोयले से लदी एक मालगाड़ी थर्मल पावर प्लांट भेजी गई है।
बिजली के लिए कोयले का आपूर्ति
कई सौ अरब रुपये की लागत से तैयार नवेली थर्मल पावर प्लांट के शुरू होते ही आस-पास के दर्जनों गांवों में खुशी का माहौल है। वहीं आगामी समय में बुंदेलखंड के गांव में भी बिजली आएगी। बुंदेलखंड के गांव में अब रोशनी से नहाएंगे। हमीरपुर के यमुना पुल पार लहुरीमऊ गांव में साल 2016 में नवेली थर्मल पावर प्लांट का निर्माण 17,237 करोड़ की लागत से शुरू हुआ था। अब इस पावर प्लांट में बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। कोयला आधारित परियोजना होने के कारण इसमें कोयला की आपूर्ति होनी है।
1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन
इसके लिए माल गाड़ियों से कोयले की आपूर्ति शुरू हो गई है। इस पावर प्लांट से 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। फिलहाल प्लांट ने 660 मेगावाट की एक यूनिट का उत्पादन करना शुरू कर दिया है। इससे कोयला की आपूर्ति के लिए प्रतिदिन मालगाड़ी सुमेरपुर कस्बे से होकर गुजर रही हैं। कोयला लाद कर जा रही मालगाड़ी को सुमेरपुर कस्बे के रेलवे स्टेशन में कुछ देर के लिए रोका गया। कानपुर से प्रयागराज जा रही इंटरसिटी के गुजर जाने के बाद कोयले से लदी मालगाड़ी को पावर प्लांट के लिए रवाना किया गया।
दर्जनों गांव के लोगों में खुशी
हमीरपुर के यमुना पुल पार लहुरीमऊ गांव में नवेली पावर प्लांट में बिजली उत्पादन शुरू होने के बाद बुंदेलखंड क्षेत्र को भी पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध होने की संभावना है। इस पावर प्लांट की लागत 17,237 करोड़ रुपये है। कार्यदायी संस्था के मुताबिक थर्मल पावर प्लांट को जमीन पर लाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा गांवों की 1,100 हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहति कर लिया गया है। प्लांट तैयार होने से दर्जनों गांवों के लोगों में खुशी है।