लखनऊ। थोड़ी देर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जायेगा। दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आयोग की ऑफिस पहुंच चुके हैं। यहां से वो विज्ञान भवन जायेंगे जहां पर तारीख का ऐलान किया जायेगा। लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव की तरीखों […]
लखनऊ। थोड़ी देर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जायेगा। दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आयोग की ऑफिस पहुंच चुके हैं। यहां से वो विज्ञान भवन जायेंगे जहां पर तारीख का ऐलान किया जायेगा। लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव की तरीखों की घोषणा के अलावा 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की डेट भी तय होंगी।
2019 लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी। 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में मतदान हुआ था। इसके बाद 23 मई को रिजल्ट आया था। वर्ष 2014 में 5 मार्च को चुनाव की घोषणा हुई थी। 7 अप्रैल से 12 मई के बीच 9 चरणों में चुनाव हुआ था और 16 मई को मतों की गणना हुई थी। पिछले दो लोकसभा चुनाव से देखा जा रहा है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान और वोटिंग के बीच में करीब 40-50 दिन का अंतर रहा है।