Friday, November 22, 2024

दिलजीत दोसांझ के शो से पहले इकाना स्टेडियम को मिला नोटिस, हो सकता है एक्शन

लखनऊ: दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. आज उनका कॉन्सर्ट लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना है. लेकिन इससे पहले स्टेडियम प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है. दिलजीत दोसांझ के शो में लोगों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. ऐसे में नगर निगम ने स्वच्छता को लेकर अहम कदम उठाया है.

स्टेडियम को मिला नोटिस

बता दें कि नगर निगम ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम प्रबंधन को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस स्वच्छ भारत मिशन का पालन करने के लिए भेजा गया है. कचरा प्रबंधन को लेकर जारी इस नोटिस में परिसर के अंदर सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने का आदेश दिया गया है.

दिए गए नोटिस में ये हैं आदेश

लखनऊ के इकाना स्टेडियम प्रबंधन को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने नगर निगम की एडवाइजरी का पालन नहीं किया है. नोटिस में परिसर के अंदर गीले कूड़े का वैज्ञानिक तकनीक से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक एनजीटी खुद ऐसे मामलों पर नजर रख रही है.

ध्यान न देने पर होगी कार्रवाई

नोटिस जारी होने की तिथि से 5 दिन के अंदर कूड़ा निस्तारण नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत नगर निगम इकाना स्टेडियम प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है.

पहले भी दिलजीत को मिल चुका है नोटिस

बता दें कि इससे पहले दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार की ओर से नोटिस मिल चुका है. नोटिस में गायक पर अपने गानों में शराब को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था. इसके जवाब में अहमदाबाद में एक कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने कहा था कि अगर पूरे देश में शराब बैन हो जाए तो वह शराब पर गाना बंद कर देंगे.

Latest news
Related news