लखनऊ। यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है। राज्य के श्रावस्ती,बहराइच, लखीमपुर खीरी,सीतापुर, पीलीभीत, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिले में तेज बारिश के आसार है। बाढ़ का खतरा दरअसल राजस्थान एवं हरियाणा के ऊपर बने […]
लखनऊ। यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है। राज्य के श्रावस्ती,बहराइच, लखीमपुर खीरी,सीतापुर, पीलीभीत, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिले में तेज बारिश के आसार है।
दरअसल राजस्थान एवं हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती दबाव की वजह से यूपी में असर देखने को मिलेगा। प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश तो कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं केन्द्रीय जल आयोग का कहना है कि 16 जुलाई तक राज्य के कई इलाकों में जल स्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ का खतरा है।
नदी का जल स्तर बढ़ने से बाराबंकी, हापुड़, कुशीनगर, बदायूं, शामली, फर्रुखाबाद, बहराइच, मुरादाबाद, बलरामपुर, शाहजहांपुर को अलर्ट किया गया है। मंगलवार को प्रदेश के हरदोई में 54.2 मिमी, इटावा में 53 मिमी, नजीबाबाद में 35.6 मिमी , झांसी में 32.4 मिमी और लखीमपुर खीरी में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई है।