लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल उनके कई ठिकानों पर ईडी और आयकर विभाग की टीम का छापा चल रहा है। बता दें कि बुधवार सुबह आयकर विभाग के अफसरों ने अली जौहर ट्रस्ट से जुड़ी दस्तावेज खंगालने के लिए रामपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर और सीतापुर में छापा मारा है। वहीं फिलहाल इससे मीडिया को दूर रखा गया है।
जानिए मामला
इसके अलावा आज़म खान के करीबी नसीर खान के घर पर भी आयकर विभाग की टीम ने रेड मारी है। नसीर खान के घर के बाहर अर्द्धसैन्य बल की तैनाती की गई है। मालूम हो कि पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने को लेकर 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। उस समय प्रशासन की तरफ से उन्हें भू माफिया घोषित कर दिया गया था। साथ ही ईडी ने भी आजम खां के खिलाफ मामला दर्ज किया था।