लखनऊ। शाहजहांपुर में शनिवार रात खुटार कस्बे के नजदीक श्रद्धालुओं से भरी बस को टक्कर मारकर 12 लोगों की जान लेने वाले डंपर चालक भीमसेन को पुलिस ने पकड़ लिया। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। वहीं पकड़े जाने पर भीमसेन( चालक) ने भी झपकी आने से हादसा होने की बात कही, यह आशंका पहले से ही जताई जा रही थी।
सीओ ने बताया
सीओ पंकज पंत ने बताया कि पीलीभीत के जहानाबाद के मोहल्ला जोशी निवासी भीमसेन को सोमवार शाम पकड़ा गया। पूछताछ में भीमसेन ने बताया कि वह बजरी भरा डंपर लेकर खुटार से गोला के लिए निकला था। झपकी आने से हादसा हो गया। उसने बताया कि जब डंपर का पहिया हाईवे से नीचे उतरा तो झटका लगने पर उसकी आंख खुली। उसने ब्रेक लगाकर डंपर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक डंपर बस और आसपास खड़े लोगों पर चढ़ चुका था।
काफी देर तक खेतों में छिपा रहा
उसने बताया कि ब्रेक लगाने से संतुलन बिगड़ा और डंपर बस के ऊपर ही पलट गया तो वह किसी तरह खिड़की खोलकर कूदा और भाग निकला। काफी देर तक वह कुछ दूर खेतों में छिपा रहा। राहत कार्य समाप्त होने पर सन्नाटा हुआ तो वह खेतों के रास्ते तिकुनिया चौराहे पहुंचा और वहां से रिश्तेदारों के यहां गया। किसी रिश्तेदार ने उसे रुकने नहीं दिया। CO के मुताबिक सोमवार को भीमसेन खुटार से कहीं जाने की फिराक में था, तभी थाना प्रभारी संजय कुमार ने पकड़ लिया।
ढाबे पर खड़ी थी बस
सीतापुर जनपद के कमलापुर व मछरेहटा के रहने वाले भक्त शनिवार को बस से पूर्णागिरि दर्शन करने जा रहे थे। उनकी बस खुटार कस्बे के नजदीक एक ढाबे पर रुकी थी। उसी वक्त अनियंत्रित डंपर बस से टकराने के बाद उस पर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 25 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया था। सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।